Motivation

Safalta Ke Sutra in Hindi – सीखना बंद तो जीतना बंद

Sometimes you win. Sometimes you learn – इस एक लाइन में जीवन में सब कुछ पाने का मंत्र छुपा है। कभी कभी आप जीतते और कभी कभी आप सीखते हैं। मतलब ये की जीवन में चाहे आप जो भी काम कर रहे हैं – आप या तो सफल हो सकते हैं, या कुछ सीख सकते हैं। और आज हम सफलता पाने के इसी मंत्र को लेकर विस्तृत चर्चा करने वाले हैं। तो, अगर आप भी जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देख रहे हैं, और आप किसी छोटी – मोटी नाकामयाबी (setback) से परेशान हैं, तो आप इस लेख – “सफलता के सूत्र“ को अंत तक पढ़िए। मेरा पक्का वाला प्रॉमिस है की आप अपने अंदर एक अलग बदवाल पाएंगे. और ये सफलता के 5 सूत्र (Safalta Ke Sutra in Hindi) आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक सकारात्मक सोच (thoughts) के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगी।

दोस्तों अगर आपके सोचने का नजरिया सही है, तो जिंदगी में सब कुछ सही और बेहतर होने लगेगा।

वो कहते हैं ना – मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।

और अगर देखा जाए, तो जिंदगी में यही तो होता है। आप जैसा सोचते हैं , धीरे धीरे वैसा बनने लगते हैं।

और इसीलिए मेरा तो ऐसा मानना है की सब हमारे सोच पर है।

तो क्यों न सब से पहले हम अपनी इस सोच को ही ठीक करें?

Safalta ke sutra- motivational poster. Sometimes you win. Sometimes you learn -
Motivational poster

और इस के लिए ये मोटिवेशनल पोस्टर (motivational poster) एक उपयुक्त समाधान है। आप इस पोस्टर को, प्रिंट कर लीजिए (high definition printable file is available for free) और अपने घर या ऑफिस में, आपके सामने वाले दीवार पर लगाइए। अगर प्रिंट नहीं करना है तो फिर सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लीजिए और अपने मोबाइल स्क्रीन पर वॉलपेपर (mobile wallpaper) में सेट कर लीजिए। ऐसा करने से, आप  इस अनमोल सोच को हमेशा देख पाएंगे, और धीरे धीरे ये इस सोच को अपना लेंगे।

तो जैसा की मैंने कहा, आप या तो जीतते हैं या फिर आप सीखते हैं। और हम में से जो भी लोग ऐसा सोचते हैं वो कभी भी आसानी से हार नहीं मानते । और जब ‘हार’ को मानते ही नहीं, तो आप कैसे हार सकते हैं?

लेकिन क्या सिर्फ ऐसा सोचने भर से समस्या का समाधान निकल सकता है?

मैं हार वार को नहीं मानता, ऐसा बोलने भर से काम चल सकता है?

नहीं, बिकुल नहीं।

तो फिर जिंदगी में सफल कैसे हो सकते हैं?

हाउ टू बिकम सक्सेसफुल इन लाइफ (How to become successful in life)?

आखिर सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र क्या हैं?

Safalta ke Sutra for success and positivity

किसी भी काम को करने के कई तरीके हो सकते हैं – जैसे कुछ लोग रात को पढ़ना पसंद करते हैं, कुछ छात्र सुबह जल्दी उठ कर पढ़ना पसंद करते हैं।  और शायद इस में कुछ सही या गलत जैसा नहीं है। लेकिन कुछ बाते अनिवार्य होती हैं जैसे की पढ़ना और सीखना।  पढ़ने और सीखने का तरीका हर किसी का अलग हो सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं हो सकता की आप बिना पढ़े ही exams में टॉप कर जाएं।

ठीक उसी तरह जीवन में सफलता पाने के कुछ बेहतरीन नियम हैं, जिसे हम सफलता के सूत्र भी कह सकते हैं।

और आज हम सफलता पाने के लिए इन्हीं 5 महत्वपूर्ण सफलता के सूत्र (safalta ke sutra) के बारे में विस्तृत चर्चा करने वाले हैं। और आप जब इन सफलता के सूत्र (safalta ke sutra) को सही तरीके से अपनाएंगे, तो आप को सफलता झक मार के मिलेगी।

सूत्र 1: खुद पर विश्वास

खुद पर विस्वास नहीं होना सफलता पाने की राह में सब से बरी बाधा बन सकती है। और, अगर आप जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते या किसी भी काम में सफल होना चाहते हैं, तो ये बहुत ही जरुरी है की आपको खुद की योग्यता और क्षमताओं (ability and capabilities) पर यकीन हों। इसीलिए अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो, खुद पर संदेह या self doubt से हमेशा बचिए। ये यकीन रखिये की आप सफलता के लिए बने हैं, और आप सफल हो सकते हैं।    

सूत्र 2: नए तरीके खोजिए

दोस्तों एक कहावत है – की अगर आप जीवन में कुछ अद्भुत पाना चाहते हैं, तो आपको काम भी अद्भुत ही करने होंगे। आप साधारण काम करेंगे तो परिणाम भी साधारण ही होंगे। जैसे इंडियन क्रिकेट टीम में, एक से एक महान खिलाड़ी हुए हैं, लेकिन आज भी हम दीवार सिर्फ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ही मानते हैं। कभी सोच के देखिएगा ऐसा क्यों? क्योंकि वो एक असाधारण खिलाड़ी हैं, और उन्होंने असाधारण काम किए हैं। आप ये जान के हैरान हो जाएगें की राहुल द्रविड़ एक बार बैटिंग ग्लव्स पहन के, स्कूल का एग्जाम देने पहुँच गए थे।

और इसीलिए अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो ये जरुरी है की, आप नए नए तरीके खोजें। एक काम को करने के कई बेहतर तरीके हो सकते हैं। जरुरत है तो बस उन तरीकों को खोजने का और नए तरीके से प्रयत्न करने का।

सूत्र 3: सीखते रहिए

कहते हैं, सीखना बंद तो बढ़ना बंद। और इसीलिए जरुरी है की आप हमेशा जीवन में कुछ ना कुछ नया सीखते रहें। ऐसे तो हरेक ज्ञान महत्वपूर्ण होता है, लेकिन फिर भी कोसिस करिए ऐसी तरकीब, ऐसा गुण सीखा जाए, जो आपको, आपके लक्ष्य के करीब लेके जाता हो। जैसे की अगर आप लेखक बनना चाहते हैं, तो आप अलग अलग शैली, फॉर्मेट, कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के तरीके सीख सकते हैं। याद रहे की सीखना बंद, तो जीवन में आगे बढ़ना बंद, और इसीलिए हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयास करें।

सूत्र 4: अपने काम से प्यार करिए

एक होता है पैशन (passion) – जो करना आपको पसंद होता है। और किसी महान व्यक्ति ने कहा था की ‘जब आप का पैशन आपका काम बन जाता है, तो आपको कभी काम नहीं करना परता’। जाहिर सी बात है – क्योंकि आप वो कर रहे हैं जो आपको पसंद है, तो आपको वो करने में मजा आता है, आप जल्दी बोर नहीं होते। तो क्यों ना इस महत्वपूर्ण सोच को अपने जीवन में भी अपनाया जाए। जितना सोचना है सोच लीजिए, लेकिन एक बार जब आपने कोई काम हाथ में ले लिया, तो फिर उस काम से प्यार करिए। और, जब आप को अपने काम से प्यार होता है, तो वो काम बढियाँ होता है, और आपके काम में आपका पैशन दिखता है।

सूत्र 5: नकारात्मकता से दूर रहिए

चाहे आप कुछ भी कर रहे हों, किसी भी सोसाइटी में रह रहे हों, कैसा भी परिवेश हो, आपको सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह के लोग मिलेंगे। और अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं, तो आपको नकारात्मकता से दूर रहना होगा। ऐसे किसी भी व्यक्ति से अपने आप को दूर रखें जिनको आपके अंदर सिर्फ कमियां ही दिखाई देती है। ऐसा नहीं है की हमारे अंदर कमियां नहीं होंगी, होंगी हम सब के भीतर कमियां है, लेकिन अगर हमारा फोकस और ध्यान केवल कमियों पर होगा, तो फिर तो हो गए हम सफल। अपना ध्यान, अपना सोच, अपनी करनी सब सकारात्मक रखिये, और ये सफलता पाने का पांचवां और आखरी सूत्र है

दोस्तों आप के आस पास भी बहुत सारे ऐसे सूत्र हैं जिनसे आप जिंदगी में अच्छा करने की प्रेरणा ले सकते हैं। जरुरी बस ये है की आप अपना नजरिया सकारात्मक रक्खें, और अच्छे प्रेरक प्रसंग, कोट्स और विचार को पढ़ें और उनसे मिली सीख को अपने जीवन में अपनाए।

निष्कर्ष:

दोस्तों, किसी भी बड़े लक्ष्य को हाशिल करना और जीवन में सफलता पाना आसान नहीं होता।  उनके लिए भी नहीं था जिनको आज आप सफल मानते हैं। लेकिन मुश्किल का मतलब असंभव नहीं होता। मुश्किल का मतलब सिर्फ मुश्किल होता है – और जो मुश्किल होता है, उसको आप अपने सोच से, अपनी मेहनत और सच्ची निष्ठा से आसान बना सकते हैं।

मुश्किल लक्ष्य को आसान बनाने के लिए और सफलता पाने के लिए 5 सूत्र और रूल्स हमने आपके साथ शेयर किया। अगर आप ने इन नियमों को अपने जीवन में अपना लिया, तो आपकेलिए अस्मभव कुछ भी नहीं।

आपको आजका ये सफलता के 5 सूत्र (Safalta ke sutra) लेख कैसा लगा, ये बताते जाइयेगा। और अगर अच्छा लगा हो,आपको पसंद आए हों, तो लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी।

ऐसे आप ने, जीवन में अपने लिए कौन सा बड़ा लक्ष्य तय किया है?