जब कर्म तेरा सच्चा होगा – Hindi Motivational Poem

कहते हैं मेहनत सी किए गए कर्म का फल मीठा होता है – लेकिन क्या सिर्फ मेहनत करने से अच्छा फल मिल जाता है ? मैं नहीं मानता।  मुझे लगता है, की अच्छा फल तभी मिलता है जब आपका कर्म सच्चा होता है। बेशक, मेहनत एक जरुरी फैक्टर है, लेकिन इस के साथ साथ और भी काफी कुछ चाहिए होता है। क्योंकि आपका कर्म सच्चा तभी होगा जब आप किसी भी काम को अपने पूरे तन मन से, पूरी तयारी से, एक मजबूत इच्छाशक्ति के साथ करेंगे। और ये तब होता है जब आपके पास एक मजबूत कारण हो किसी काम को करने का। हम असफल तभी होते हैं, जब हम किसी काम को किसी के दवाब में या बिना मन से करते हैं – किसी ने कहा, और हम लग गए काम पर – तो सफल होने की संभावना काम ही होगी। आज के इस मोटिवेशनल कविता (Hindi motivational poem) में इसी पे बात होगी।

दोस्तों किसी भी काम को सफलता पूर्वक करने से ही अच्छा फल मिलता है।  लेकिन काम को सफलता पूर्वक करने के लिए और भी कई जरुरी बातों का ध्यान रखना होता है जैसे की आपकी तैयारी, आपका रूचि, आप कोई काम क्यों करना चाहते हैं, किस हद तक करना चाहते हैं वगैरा – वगैरा ।

और आज के इस मोटिवेशनल कविता में हम बात करेंगे इन्हीं चीज़ों के बारे में।

चाहे आप स्टूडेंट हैं, प्रोफेशनल हैं, या फिर एक बिजनेसमैन, अगर आप चाहते हैं की आप हर वो काम जो आप करना चाहते हैं उसको करने में आपको सफलता मिले, तो आज का ये हिंदी मोटिवेशनल कविता (Hindi Motivational poem for success in anything you do) आप के लिए है।

तो आइए साथ में पढ़ते हैं इस हिंदी कविता को जिसका शीर्षक है – जब कर्म तेरा सच्चा होगा।

जब कर्म तेरा सच्चा होगा, तब कर्म का फल अच्छा होगा - Hindi motivational poem for students and professionals.

जब कर्म तेरा सच्चा होगा – motivational poem

कुछ भी करने से पहले तुम, उसकी तैयारी खूब करो
क्या करना है, कैसे करना, इस बात की पूरी खोज करो
जब हो तैयारी तन-मन से, तब काम सभी पूरा होगा
जब कर्म तेरा सच्चा होगा, तब कर्म का फल अच्छा होगा

क्यों करना है, जो करना है, इसके बारे में सोचो तुम
एक लक्ष्य बनाओ जीवन में, और खुद को करो समर्पित तुम
जब ‘कारण’ हो मजबूत तभी, कोई भी लक्ष्य सफल होगा
जब कर्म तेरा सच्चा होगा, तब कर्म का फल अच्छा होगा

कोई भी लक्ष्य सफल होगा, जो दृढ़निश्चय कर लोगे तुम
अबरोध नहीं टिक पाएगा, हर बधा पार करोगे तुम
बस डटे रहो, तुम खड़े रहो, हर मुश्किल पार तभी होगा
जब कर्म तेरा सच्चा होगा, तब कर्म का फल अच्छा होगा

अब ‘ कारण’ है, तैयारी भी, तुमने निश्चय भी कर ली है 
अब बारी है कुछ करने की, जब सब तैयारी कर ली है
अब बिना डरे, और बिना रुके, करने से काम सफल होगा
जब कर्म तेरा सच्चा होगा, तब कर्म का फल अच्छा होगा

Motivational poem English translation: Jab karm tera sachcha hoga

Kuchh bhi karne se pahle tum, uski taiyari khoob karo
Kya karna hai, kaise karna, is baat ki poori khoj karo
Jab ho taiyari tan man se, tab kaam sabhi poora hoga
Jab karm tera sachcha hoga, tab karm ka fal achha hoga

Kyon karna hai, jo karna hai, iske bare mein socho tum
Ek lakshya banao jeewan mein, aur khud ko karo samarpit tum
Jab ‘karan’ ho majboot tabhi, koi bhi lakshya safal hoga
Jab karm tera sachcha hoga, tab karm ka fal achha hoga

Koi bhi lakshya safal hoga, jo dridhnischay kar loge tum
Abrodh naheen tik paaega, har badha paar karoge tum
Bas date raho, tum khare raho, har mushkil paar tabhi hoga
Jab karm tera sachcha hoga, tab karm ka fal achha hoga

Ab ‘karan’ hai, taiyari bhi, tumne nischay bhi kar lee hai
Ab baari hai kuchh karne ki, jab sab taiyari kar lee hai
Ab bina dare, aur bina ruke, karne se kaam safal hoga
Jab karm tera sachcha hoga, tab karm ka fal achha hoga

Over to you

दोस्तों किसी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम को सफलतापूर्वक करने के लिए सिर्फ मेहनत काफी नहीं है – सच्ची मेहनत के साथ साथ, पूरी तैयारी, मजबूत इक्षाशक्ति और निरंतर प्रयाश करना परता है।  और जब आप पूरी तैयारी और कठिन मेहनत से काम करते हैं – तो आपके लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं रह जाता, और आपको हर छोटे या बड़े काम में सफलता जरूर मिलती है।

आपको आज की ये मोटिवेशनल कविता (motivational poem) कैसी लगी ये जरूर बताइएगा।

Scroll to Top