दोस्तों हम सब अपने लाइफ में सक्सेसफुल बनना चाहते हैं। हम सब जानना चाहते हैं की हम अपने लाइफ में सक्सेसफुल कैसे बने (life mein successful kaise bane)? जीवन में सफलता पाने के लिए ऐसा कौन सा उपाय और टोटका किया जाए ताकि हम अपने जीवन को सफल बना सकें? दोस्तों सफ़लता तो हर किसी को चाहिए, चाहे वो स्टूडेंट् हो, या बिजनेसमैन, आर्टिस्ट हो, या कोई नौकरीपेशा इंसान – अपने जीवन में हर कोई सफल होना चाहते हैं, और नाम, रुपया, पैसा, दौलत, शोहरत सब पाना चाहते हैं। और अगर आप भी अपने जीवन में सफल बनना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं की जीवन सफल कैसे हों – सफलता पाने के लिए ऐसे कौन से उपाय और टोटके किए जाए, तो आज का ये पोस्ट आपके लिए है। जीवन में सफल बनने के लिए (life mein successful banne ke lie) कुछ अनमोल success tips and ideas आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ।
Successful kaise bane paise kaise kamaye?
ये बात तो हर कोई जानना चाहता है की सक्सेसफुल कैसे बने (successful kaise bane) और ढेर सारा पैसे कैसे कमाए? लेकिन क्या हम में से हर कोई सफल होने की कीमत चुकाना चाहता है? अगर आप में सफलता की कीमत चुकाने का जज्बा है, तो फिर आपको जीवन में कामयाब और सफल बनने से कोई नहीं रोक सकता।
लेकिन सिर्फ जज्बा होने से काम तो नहीं बनेगा, और अगर आ लाइफ में सक्सेस पाना चाहते हैं तो आपको कुछ और बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। और आज हम आपके साथ जीवन में सफल होने के ५ मन्त्र और उपाय शेयर करने वाले हैं। अगर आपने इस ५ बातों को सही से समझ लिया, और अपने जीवन में उतार लिया, तो आप अपनी जिंदगी खुद बदल पाएंगे, और आप लाइफ में सक्सेसफुल जरूर बनेंगे।
Mantra 1: खुद पर विश्वास करो
दोस्तों आप सब जानते हैं की विश्वास एक बहुत बरी चीज़ होती है। विश्वास में एक अद्भुत ताक़त होती है, फिर चाहे वो किसी इंसान पर हो या भगवान पर। जब आप किसी पर विश्वास करते हैं, तो उस के हर बात को मानने का जी करता है, और शायद आप उस की हर बात मानते भी हैं। लेकिन जब कोई आपका विश्वास तोरता है, तो आपको तकलीफ भी होती है। है ना?
तो जीवन में सक्सेसफुल बनने का सबसे पहला मंत्र यही है – खुद पर एक अटूट विश्वास का होना।
क्या आपको खुद पर विश्वास है? क्या आप पक्के तौर पे अपने आप की आवाज़ को सुन पाते हैं? क्या अपने आपकी आवाज को सुनकर, उसको अमल में लाते हैं? अगर नहीं, तो कहीं न कहीं आपको खुद पर विश्वास नहीं है – सेल्फ डाउट (Self doubt) एक ऐसा वायरस है जो आपको कभी भी, किसी काम में सफल होने से रोकती है।
आपको जितना सोचना है सोच लीजिए, जितनी तैयाररी करनी है कर’लीजिये, लेकिन जब तक आपका खुद पर विश्वास पक्का नहीं हो जाता, आप के जीतने और सफल होने की संभावना पक्की नहीं हो पाएगी।
इसीलिए दोस्तों अगर आपको जीवन में सक्सेसफुल बनना है तो सबसे पहले खुद पर विश्वास पैदा कीजिए।
दुनिया में किसी पर विश्वास हो ना हो, लेकिन आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए।
Mantra 2: डर का सामना करो
दोस्तों हम सब के भीतर एक डर होता है। शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसे जिंदगी में किसी बात का डर ना हो। डर बहुत तरह के हो सकते हैं, लेकिन जो डर हम सबको सफल और सक्सेसफुल बनने से रोकता है वो है असफलता का डर (The fear of failure), और ये बहुत ही कखतरनाक डर है।
अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं, सक्सेसफुल बनना चाहते हैं तो ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने डर का सामना करना सीखें।
किस बात का डर है? क्या हो गया अगर आप पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाए तो? कम से कम पता तो चलेगा की गलती कहाँ हो रही है, कहाँ पे सुधार की जरुरत है। जब आपने साइकिल चलना शुरू किया था – तब आपको डर लगा था क्या? आपने छोर दिया सीखना या फिर और जूनून और उत्साह के साथ साइकिल चलाने की कोसिस की थी आपने?
डर से मत डरिए – डर का डट के सामना कीजिए। दुनियां जीतना है तो, पहले अपने डर को जीतो।
आइए आपको एक छोटा सा किस्सा सुनाता हूँ।
बचपन में जब हम गर्मियों की छुट्टी में गाँव जाते थे तो वहां एक मास्टर जी थे। मुझे उनसे बहुत डर लगता था। जब भी वो सामने आते, वो गणित और विज्ञान (math and science) के सवाल पूछने लगते। मैं उनसे हमेशा भागता रहता, क्योंकि वो सब के सामने ही सुनाने लगते। एक दिन परेशान होकर मैंने सोचा इनका वाट लगाया जाए। मास्टर जी की इंग्लिश पूरी वीक थी, और हम ठहरे इंग्लिश मेडियम वाले, तो मैं अपना इंग्लिश का प्रोब्लेम्स ले के उनके पास पहुँच गया, और मास्टर जी लगे बहाने बनाने। उस दिन से मेरा डर उनको लेके ख़तम। अब ना वो हमसे कुछ पूछते और ना हम उनको परेशान करते।
कहने का मतलब सिंपल और छोटा सा है – आपको अपने डर पर काबू पाना होगा। आपको अपने डर पर जीत हाशिल करनी होगी।
Mantra 3: एक बड़ा लक्ष्य बनाओ
दोस्तों आप जीवन में जो भी बनना चाहते हैं वो बन सकते हैं, जो भी पाना चाहते हैं – वो पा सकते हैं, लेकिन तभी जब आप के पास एक वजह हो। जीवन में लक्ष्य और लक्ष्य हासिल करने की वजह बहुत जरुरी है। चाहे आप बिज़नेस करना चाहते हैं या आपको नौकरी करनी है, अगर आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करनी है, तो आपके लिए लक्ष्य निर्धारण बहुत जरुरी है – और लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए और इसकी कोई सॉलिड वजह भी होनी चाहिए।
लाइफ में सक्सेसफुल बनने के लिए एक बरी वजह खोजिए और उस वजह को ही अपना जीवन बना लीजिए और फिर देखिए आपका जीवन कैसे बदलता है।
दोस्तों बहुत बार हम अपने जीवन बहुत छोटा लक्ष्य बना लेते हैं, जाहिर सी बात है, जब औसत होगा तो आपका जीवन भी औसत ही होगा। और इसीलिए ये बहुत जरुरी है की आप अपने लिए जीवन में कोई बड़ा लक्ष्य बनाएं और उसकी एक वजह भी हो।
हम में से बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं की – जीवन में एक बड़े लक्ष्य को पाना असंभव है, है ना? लेकिन ये सच नहीं है।
शुरू शुरू में ऐसे बहुत से काम होते हैं जो आपको असंभव सा लग सकता है। लेकिन, जब आप एक बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे आसान लक्ष्य के तौर पे देखेंगे, तो आप पाएंगे की सब कुछ आसान है – और सब संभव है।
इसीलिए अगर आपको जीवन में बहुत सक्सेसफुल बनना है तो आपके लिए ये जरुरी है की आपका लक्ष्य भी उतना ही बड़ा हो।
Mantra 4: बहरे बन जाओ
बहरे होने से हमारा मतलब है की आपका ध्यान आपके लक्ष्य पर होना चाहिए – लोग क्या कह रहे हैं, क्या सोच रहे हैं, किस तरह से आपकी आलोचना कर रहे हैं – जब आप इन बातों पर ध्यान देंगे, तो जाहिर सी बात है आपका ध्यान और सोच दोनों ही प्रभावित होगी। और ऐसे distractions या व्याकुलता से आपको अपने लक्ष्य की और बढ़ने में और सक्सेसफुल बनने में दिक्कत आएगी ही आएगी।
तो उपाय क्या है – बहरे बन जाइये, और ऐसे हर नकारात्मकता और आलोचक से अपनेआप को दूर रखिए।
Mantra 5: खुद को सस्ता मत समझो
और जीवन में सक्सेसफुल होने के लिए और ढेर सारा पैसा कमाने के लिए आखरी और सबसे महत्वपूर्ण मंत्र – अपने आपको सस्ता मत समझो। तुम अनमोल हो मेरे दोस्त, और तुम्हारी सही कीमत वही है जो तुम निर्धारित करोगे।
दोस्तों जीवन में बहुत बार ऐसी परिस्थिति आती है – जब हम अपने आप को सस्ता में बेच देते हैं। सावधान, ऐसा कभी मत करो। जब तुम्हारे खुद की नजर में तुम्हारी कीमत दो टके की होगी – तो मार्किट में भी वही दो टका मिलेगा।
अपनी सही कीमत समझिये, और अपने आपको सस्ता तो बिलकुल मत समझिये।
वो कहते हैं न – शेर भूखा भी हो तो वो घास नहीं खता – ठीक वैसे ही, परिस्थिति जो भी, आपको अपनी सही कीमत पता होनी चाहिए।
successful kaise bane: conclusion
दोस्तों लाइफ में सक्सेस्फुल तो हर कोई बनना चाहता है – और ये संभव है क्योंकि हम सब सफलता के लिए ही बने हैं। भगवन की बनाई इस कुदरत में सबसे खूबसूरत कृति हम इंसान ही तो हैं। लेकिन बहुत बार हमें खुद पता नहीं होता की:
- हम अपने जीवन से क्या चाहते हैं?
- कितना और क्यों चाहते हैं?
- क्या हम ये डेसेर्वे करते हैं?
- क्या हम ये सब पा सकते हैं?
- इस के लिए क्या उपाय करने पड़ेंगे?
जाहिर सी बात है, जिनके पास इन सवालों के जवाब होते हैं, वे लोग जीवन में आगे बढ़ जाते हैं। और आज भी अगर एहि सोच रहे हैं की लाइफ में सक्सेसफुल कैसे बने (life mein successful kaise bane), और नाम, रुपया, पैसा, सोहरत कैसे कमाए, तो आपको इन पांच बातों का ध्यान जरूर रखना पड़ेगा। जिस दिन ये पांच बेहतरीन बातें आप समझ जाएंगे, सफलता आपके कदम चूमेंगी।
जीवन में सक्सेसफुल कैसे बने और पैसे, नाम, सोहरत कैसे कमाए, इसके लिए आज हमने ५ महत्वपूर्ण बातें आपको बताई, और मुझे पक्का यकीन है की आप इन सक्सेस टिप्स को अपने जीवन में अपनाएंगे और अपने जीवन को सफल बनाएँगे।
आपको ये सफलता के उपाय और मंत्र कैसे लगे, और इन उपायों के बारे में क्या सोचते हैं, ये हमें जरूर बताएं, और साथ में अगर आपकी कोई क्वेश्चन है तो वो भी हमें लिख भेजें।
वैसे दोस्तों आपने अपने लिए जीवन में कौन सा लक्ष्य बना रखा है? और आप उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या क्या कर रहे हैं?