Best life lessons for 20-25 years old youth – ये बातें पता होनी चाहिए

दोस्तों क्या आप के साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपको लगा हो की यार काश मुझे ये बात पहले से पता होती? मसलन early money saving habit या फिर जीवन में एक निश्चित लक्ष्य का होना? ऐसा हम सब के साथ होता है। जीवन में हमें किसी बात को लेकर कभी कभी ऐसा अफ़सोस होता है, ये हम में से सब होता है। लेकिन जो समय और मौका हमारे हाथ से निकल जाता है वो समय फिर से वापस नहीं आता। इसीलिए, आज हम आपको १० ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जो हर 20-25 साल के हर बच्चों को जरूर पता होनी चाहिए। ये life lessons for 20-25 years old in Hindi हर उस व्यक्ति के लिए है जो अपने जिंदगी को बेहतरीन बनाना चाहते हैं और, जो अपने जीवन में आगे चल के अफ़सोस नहीं करना चाहते।

दोस्तों जिंदगी की सब से बेहतरीन बात यही है की ये मौका हर किसी को देती है, और ये हम पर निर्भर करता है की हम उस मौके को कैसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। जो समय बीत गया,वो वापस नहीं आएगा, लेकिन आप जहाँ हैं, जिस भी सिचुएशन में हैं, ये बेहतरीन hindi life lessons को अपना सकते हैं, और अपने जीवन में सब कुछ पा सकते हैं जो आप पाना चाहते हैं।

Best life lessons for 20-25 year olds in Hindi - 20 साल की उम्र में ये बातें पता होनी चाहिए
Best life lessons

Best life lessons for 20-25 years old boys and girls

अगर आपको अपनी जिंदगी को बेहतरीन बनानी है तो ये life transforming lessons आपको काफी मदद करेगी।

  1. जीवन में एक लक्ष्य चुनिए – जीवन में एक लक्ष्य का होना बहुत ही आवश्यक है, और ये सही वक़्त होता है जब आपने भविष्य के बारे में सोचें। आपको क्या बनना है, और जीवन में आगे क्या करना है वो सुनिचित कीजिए। लेकिन इतना जरूर याद रखिए की आपका लक्ष्य आप का चुनाव होना चाहिए, दवाब नहीं।
  2. अपना बेस्ट दीजिए – आप जब आपने एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया है तो, तो इसे अपना जीवन बना लीजिए। जब तक आ अपना बेहतरीन नहीं देंगे, आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते। और इसलिए जरुरी है की आप रोजाना अपना बेस्ट दीजिए।
  3. Be कंसिस्टेंट  – आप जो भी करना चाहते हैं, उसको करिए, लेकिन बीच में मत छोड़िए।  ऐसा कई बार होता है जब इस उम्र में बच्चों को पता नही होता की उन्हें क्या करना है, और कैसे – और फिर वो वही करते हैं जो उनके दोस्त, रिस्तेदार या परिवार वाले चाहते हैं।  नतीजा, वो उस काम को बीच में छोर के कोई दूसरा और फिर तीसरा काम करना चाहते हैं, या करने लगते हैं। ये सही तरीका नहीं हैं।
  4. रिस्क लीजिए – दोस्तों ये उम्र ऐसी होती है जब आप के पास समय होता है। तो इस उम्र में रिस्क लेने से मत घबराइए। आप जो भी करना चाहते हैं वो करिए और अगर आप सफल ना भी हुए तो बाद में कोई मलाल नहीं होगा, और आप फिर से कोसिस तो कर ही सकते हैं।
  5. कर्ज से बचिए – इस उम्र में लोग शो-ऑफ के चक्कर में कभी कभी काफी खर्चा कर बैठते हैं। आप जो भी करना चाहते हैं वो करिये, लेकिन कर्ज लेकर नहीं। आप पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल करना सीखिए, बेकार की चीज़ें खरीदने से, आप को सच्ची ख़ुशी नहीं मिलती, तो ऐसा करने से बचें।
  6. बचत करना शुरू कीजिए – बचत करना एक आदत है और आप जितनी जल्दी ये आदत लगा लेंगे उतना बेहतर है। तो आप इस उम्र में ही बचत करने का आदत डालिए, पॉकेट मनी के पैसे हों, या आप के खुद के कमाए पैसे – जो भी पैसा आपके पास आता है, कोसिस कीजिए ३०% बचत करने का।
  7. अच्छे दोस्त बनाईए – हमारे संगत का हमारे ऊपर बहुत ज्यादा प्रभाव परता है, जाहिर सी बात है आपका संगत अच्छा होना बहुत ही जरुरी है। हमेशा कोसिस करिए की आप अच्छे लोगों के साथ दोस्ती करें। अच्छे और सकारात्मक लोगों से मेल जोल आपकी जिंदगी बदल सकती है।
  8. बुरी आदतें छोड़िये – दोस्तों 20 से 25 की जो उम्र होती है, उसमें लोग काफी कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें सीखते हैं। और इस उम्र में जो बुरी आदतें लग गई, तो उसको आगे चल कर छोरना आसान नहीं होता – जैसे की सिगरेट, बियर आदि पीना। तो बेहतर है की ऐसी किसी भी बुरी आदत को आप अभी छोर दें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पर सकता है।
  9. सेहत का ख्याल रखिए – 20 से 25 की उम्र में आपका शरीर काफी स्ट्रांग होता है, और आपके लाइफस्टाइल का असर शायद अभी ना दिखे, लेकिन जैसे ही आप ३०-35 की उम्र को पार करते हैं, आपके शरीर पर इसका प्रभाव परने लगेगा। जाहिर सी बात है, आपको अपने हेल्थ का ख्याल अभी से रखना सीखना होगा , जैसे की वाक करना, दौरना, जिम जाना इत्यादि।
  10. सब को खुस करना छोड़िए – सब को खुश करना आसान नहीं होता, और इसलिए आप सब को खुश करने के वजाय, अपनी ख़ुशी और अपने लक्ष्य पर ध्यान दीजिये। जिंदगी में ना करना आसान नहीं होता, खास कर के तब तक जब तक आप ये सही से सीख ना लें। अगर जिंदगी में तरक्की करनी है तो ये जरुरी है की आप दूसरों के दवाब में ना आएं, और ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतरता साथ काम कीजिए।

Conclusion

दोस्तों ये जीवन बहुत बेहतरीन है, लेकिन जब हम इसका कद्र करना सीख लेते हैं, तब ये जीवन अनमोल हो जाती है । सही समय पर सही काम, सही तरीके से करने से, आप अपने जीवन को बेहतरीन और अनमोल बना सकते हैं। और अगर आप अभी early thirties में हैं, तो शायद ये एक बेहतरीन समय है जब आप इन अच्छी आदतों को अपने जीवन में अपना सकते हैं, और अपने जीवन को सफल और बेहतरीन बना सकते हैं।

आइए इन लाइफ लेसन्स (life lessons) को अपने जीवन में अपनाएं और जीवन को success और मजेदार और बेहतरीन बनाएं। अगर आपको ये life lessons पसंद आइ हो, तो प्लीज इसे like और share करें। 

Scroll to Top